पीडि़त ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर क्षेत्र के कस्बा निवासी पीडि़त धर्मेंद्र सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि जब वह अपने खेत से तेली मोहल्ला से होकर घर आ रहा था, तभी कस्बा के ही निवासी अर्जुन के घर के पास रुक कर बातचीत करने लगा, तभी कस्बा निवासी अंकित पुत्र धीरेंद्र अपने साथी अनुज उर्फ रॉकी, टप्पे, माना, विकास दो तीन अन्य साथियों को लेकर आए तथा पीडि़त के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़त ने मना किया, तो गुस्साए दबंगों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी। जब अपना दुखड़ा रोने के लिए थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी माना के यहां गया। वही पीडि़त ने आरोप लगाते हुए कहा कि माना के घर पर पहले से ही मौजूद अनुज उर्फ रॉकी ने जान से मारने की नियत से पीडि़त पर पिस्तौल तान दी। जिसकी सूचना पीडि़त ने थाने पहुंचकर दी है। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने बताया है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।