Headlines

दुबई मेले में दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या कर शव सडक़ किनोर फेंका

भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
मृतक की जेब में पुलिस के नाम मिले पत्र में मारपीट का जिक्र, कई नाम मिले
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हैंडलूम हस्तशिल्प (दुबई) मेले में लगी दुकान पर काम करने वाले युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव सडक़ के किनारे फेंक दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखवाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त रोहित निवासी घाटमपुर के रुप में की और अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
थाना कादरी गेट क्षेत्र में शनिवार को कोल्ड स्टोरेज गिहार बस्ती के निकट एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा गया। जिसके गुप्तांग के पास गंभीर चोट थी। शव पड़े होने की सूचना पर थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौधरी के साथ फिल्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। जामा तलाशी में मृतक की जेब से 110 रूपये नकद, एक प्रार्थना पत्र जिसमें उसने झगड़ा होने की शिकायत के साथ अपना और आरोपी पक्ष का मोबाइल नम्बर लिखा था। 13 दिसंबर 2023 को बैंक ऑफ बडौदा में रुपये जमा करने की पर्ची भी मिली। मृतक की जेब में मिले शिकायती पत्र में उसका नाम रोहित कुमार निवासी घाटमपुर कानपुर देहात लिखा था। पुलिस ने मिले फोन नम्बर के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मर्चरी में पहुंचने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त रोहित कुमार के रुप में की। नरेन्द्र सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम शीतलपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर ने अपने भाई रोहित की काटकर हत्या कर शव फेंक देने के मामले में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की। जिसमें दर्शाया कि उसका भाई फर्रुखाबाद क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में लगे दुबई मेले के ठेकेदार राजीव निवासी बिधूना नौकरी कराने के लिए उसे घर से लेकर आया था। मेले में लगी दुकान चोटी वाला (मंगल सिंह) पर कर रहा था। 14 दिसम्बर को ठेकेदार ने फोन करके मुझे बताया कि तुम्हारे भाई को कुछ लोग मार रहे है, तो मैने उनसे कहा कि उसे बचा लो और घर भेज दो तो उन्होंने झूठ बोल दिया कि मैं इटावा में हूं और दोबारा फिर भाई से बात नहीं हुई। कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। 15 दिसम्बर को अंजाम व्यक्ति के नम्बर से फोन किया और अपना आधार कार्ड मांगा और भाई बहुत ही बातचीत के दौरान हड़बड़ा रहा था। पूछने पर उसने कुछ भी नहीं बताया और फोन काट दिया। शनिवार को थाना कादरीगेट पुलिस ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई की लाश सडक़ किनारे पड़ी मिली है। यहां आने पर पुलिस ने कहा कि जब तक कागज पर साइन नहीं करोगे तुम्हे लाश देखने को नहीं मिलेगी। मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *