Headlines

आप विधायक की गोली लगने से हुई मौत

आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात घर में ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली गोगी के सिर में लगी है, पर गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

लुधियाना के हलका पश्चिम से आम आदमी पार्टी से विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार का कहना है कि विधायक गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत की गोली लगने से मौत हो गई. विधायक देर रात एक कार्यक्रम से लौटे थे. घर आने के बाद ने उन्होंने घरवालों से खाना मांगा था. पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी. इसी दैरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पति के कमरे में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि पति खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हुए थे. घटना के तुरंत बाद पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी. डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि उन्हें (गुरप्रीत गोगी) अस्पताल में मृत लाया गया था। घटना रात करीब 12 बजे हुई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हथियार साफ करने के दौरान चली गोली

मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस विधायक गोगी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर यह बात सामने आ रही है कि विधायक अपने लाइसेंसी हथियार को साफ कर रहे थे. इसी दौरान गलती से गोली फायर हो गई, जो उनके सिर जा लगी. इससे उनकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *