प्रेम के रंग में सराबोर दिखे बच्चे, बढ़े और जवान
युवाओं के सिर चढक़र बोला अंगूर की बेटी का जादू
ढोल नगाड़ों पर थिरके युवा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले भर में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाया गया। जिला एवं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्योहार शांतिपूर्वक मना। जगह-जगह होलियां जलायी गयीं। व उनके आसपास परिक्रमा करते हुए आखत डाले गये और दुरुगुणों को होलिका की आग में हवन करने का संकल्प दोहराया गया। जैसे ही आखत पड़े, वैसे ही रंगों व गुलाल की बौछार शुरु हो गयी। लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर करके प्रेम के रंग में रंग जाने का संदेश दिया। वहीं युवाओं की टोलियां बाइकों पर सवार होकर होली के हुड़दंग में पूरी तरह सराबोर नजर आयीं। कहीं-कहीं तो कपड़ा फाड़ होली भी खेली गयी। डीजे की धुन पर युवाओं की टोलियों ने जमकर नृत्य किया इस दौरान शराब का नशा भी युवाओं के सिर चढक़र बोला। होली का हुड़़दंग करीब ३ से 4 बजे तक जारी रहा। घरों में गुझिया व अन्य पकवान बनाये गये। होली की मिठास कही जाने वाली गुझिया इस पर्व का विशेष व्यंजन है। बड़ी तादात में बाजारों में भी गुझिया की बिक्री हुई। ४०० रुपये किलो तक गुझिया बिकीं। दोपहर होते-होते रंगों से सराबोर लोग दोपहर बाद जब नहा धोकर व तैयार होकर घरों से निकले, तो त्योहार साकार हो उठा। अपने स्वजनों के घरों पर जाकर लोगों ने होली की शुभकामनायें अर्पित कीं। वहीं लोगों ने घर आये मेहमानों का गुझिया, चिप्स, पापड़ आदि व्यंजनों से स्वागत किया। त्रिपोलिया चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगा। जिसमें लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीददारी की और चाट पकौड़ी का आनन्द लिया। कुल मिलाकर होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। आने वाले आठ दिनों तक एक दूसरे के घर आने जाने का क्रम जारी रहेगा।