Headlines

होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद तृतीय से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जन सैलाव उमड़ पड़ा। होली मिलन समारोह में दलीय व जातीय सीमायें टूट गई। कार्यक्रम में देहाती लोक गीत गायकों ने समां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम में पधारे दो सैकड़ा से अधिक लोगों व आधा सैकड़ा से अधिक ग्राम प्रधानों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा नेता व शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन, भाकियू लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल, अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत सिंह कटियार, जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत सिंह जीतू भैया, सुबोध गंगवार, ललित भाई पटेल, राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष सूरज चौहान, कुआं खेड़ा वजीर आलम के प्रधान हरिदत्त शाक्य, प्रधान संघ के अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, शमशाबाद प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमल यादव, शमशाबाद द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी राजपाल यादव, कटिया प्रधान रामासरे, ललौर प्रधान रविंद्र सिंह, रोशनाबाद प्रधान स्वदेश गंगवार, राजेश गंगवार, अद्दूपुर प्रधान पंकज यादव, सन्तकुइयां प्रधान इस्लाम अहमद, गदनपुर चैन प्रधान सतीश कठेरिया, अतुल दुबे, आलोक यादव, विपिन सिंह चौहान, राजीव चतुर्वेदी, फैजान अंसारी, अनुभव मिश्रा, विवेक चतुर्वेदी, विशाल शर्मा, नवनीत सैनी, दीपक श्रीवास्तव, सरवर अंसारी, अनिल अवस्थी, आसिफ राजा, अमित सक्सेना, सुनील राजपूत, अटल चतुर्वेदी, अनूप अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *