सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में
कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी सीमा ने दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर शाम पड़ोस के ही एक मोहल्ले के युवक ने गमी के दौरान बैठी महिलाओं के साथ रास्ते से हटाने को लेकर गाली-गलौज की। मोहल्लेवालों के समझाने पर युवक वापस चला गया। कुछ देर बाद युवक अपने स्वजनों व अन्य 30-40 युवकों के साथ आया और गमी में बैठी महिलाओं के साथ जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी विश्व नाथ आर्या ने बताया मौके पर झगड़ा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर दूर कर दिया था। 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की जाएगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रहा है। जिसमे विशेष समुदाय के कुछ लोग पैदल व बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे है। गली मे शोर शराबा सुनाई दे रहा है। वीडियो मारपीट करने वाले आरोपितों का बताया जा रहा है।
गमी के दौरान रास्ते में बैठी महिलाओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट
