महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली चौक पर रविवार रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि ये हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुई जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।
ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि गाड़ी के अंदर क्या कोई तकनीकी समस्या थी, जिससे ये हादसा हुआ. सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की वास्तविक जानकारी लग सके. वहीं, घायलों की हालात में जैसे ही सुधार होगा, उनसे भी जानकारी ली जाएगी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.