मैजिक पलटने से शादी समारोह में जा रहे एक दर्जन घायल……

घटनास्थल पर पलटी गाड़ी ग्रामीणों की भीड़

फर्रुखाबाद समद्धि न्यूज़्। जानकारी के अनुसार श्यामा कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी अतर्रा जनपद बांदा अपने पूरे परिवार के साथ जिला शाहजहांपुर कस्बा कलान निवासी अपने भांजे अंकेश की शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे जो कि हाल निवासी मोहल्ला अनवरगंज कानपुर फर्रुखाबाद से मैजिक गाड़ी जिसका पंजीयन नंबर यूपी76 k 9115 गाड़ी से कलान आ जा रहे थे फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव मोहद्दीपुर के निकट सामने से आ गए गन्ना भरे ट्रैक्टर को बचाने से असंतुलित होकर मैजिक खड्ड में जा गिरी जिसमें श्यामा कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी अतर्रा जनपद बांदा के भाइयों की पत्नी अंजलि पत्नी जितेंद्र श्यामा कुमार की बहन शोभा गुप्ता पत्नी बृज किशोर गुप्ता का पुत्र अगम गुप्ता निवासी सतना मध्य प्रदेश श्यामा कुमार के पिता लक्ष्मी नारायण श्यामा कुमार की बहन चिंटू बृज किशोर गुप्ता बेटा अगम गुप्ता बेटी श्रेष्ठा ब सजल पत्नी रजनी सहित लगभग एक दर्जन घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना राजेपुर की पुलिस ने सभी घायलों को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रमित कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार के बाद सीरियस हनुमान नगर रीवा रोड सतना निवासी मध्य प्रदेश निवासी अगम गुप्ता पुत्र बृज किशोर गुप्ता संजल पुत्री श्यामा कुमार। अंजलि पत्नी जितेंद्र गुप्ता लक्ष्मी नारायण पुत्र भगवान निवासी अनवरगंज कानपुर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया थाना राजेपुर की पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर रोड पर लगे जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाने के साथ घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करवाया जहां चिकित्सा प्रभारी प्रमित कुमार वर्माने स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गंभीर 4 लोगों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया…..

समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में घायलों को भर्ती करवाते पुलिसकर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *