*माल गोदाम से गेहूं लादकर सकवाई स्थित गोदाम पर आया था, भीड़ अधिक होने पर दूसरे टै्रक्टर के नीचे लेटने से घटी घटना
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद माल गोदाम से टै्क्टर में गेहूं लादकर सकवाई स्थित गोदाम पर भीड़ अधिक होने से चालक दूसरे टै्क्टर के नीचे लेट गया, तभी अचानक चालक ने टै्क्टर आगे बढ़ा दिया। जिससे दूसरे चालक की मौके पर दबकर मौत हो गई। इस दौरान चालक टै्क्टर छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी होने पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चुनूपुर गढिय़ा निवासी 35 वर्षीय दिनेश दिवाकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन माल गोदाम से गेहूं टै्क्टर पर लादकर सकवाई स्थित गोदाम उदय वेयर हाउस पर लाया था। काफी भीड़ होने की वजह से दिनेश ने ट्रैक्टर खड़ा करके दूसरे टै्क्टर के नीचे लेट गया, तभी अचानक चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया। जिससे पहिये के नीचे आ जाने पर दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान साथी चालक टै्रक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर आ गये जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।