अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो बारातियों सहित चार की मौत….

फर्रुखाबाद/नवाबगंज/कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो बारातियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग गांव बघौना के पास कार व टै्रक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दो बारातियों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज हुई की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि टै्रक्टर के इंजन के दो हिस्से हो गये। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार बीती रात जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी राहुल की बारात फर्रुखाबाद बाईपास रोड पर आई थी। जिसमें शामिल होने ब्रेजा कार से चालक विनीत सक्सेना पुत्र राज बाबू सक्सेना, मोहम्मद इसरार पुत्र इस्माइल व वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र शिवनारायण आ रहे थे। नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग गांव बघौना पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टै्रक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार चालक विनीत व मोहम्मद इसरार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वीरेन्द्र व टै्रक्टर ट्राली पर बैठा मजदूर कालीचरण निवासी नया गनीपुर नवाबगंज गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर नवाबगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने जांच पड़ताल की। घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों का उपचार शुरु कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी की। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर मृतकों के परिजन पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मृतक आकाश उर्फ वीनीत सक्सेना(प्रापर्टी डीलर)
मृतक इसरार अहमद (कबाड़ा व्यापारी दिल्ली में)

*शादी समारोह से वापस लौटते समय घटी घटना
जहानगंज।
शादी समारोह से शामिल होकर बाइक वापस घर लौट रहे चाचा भतीजे को बन्थलशाहपुर ने निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे प्रदुम्म उर्फ आशु की मौत हो गयी। थाना जहानगंज के ग्राम अहमदपुर देवरिया निवासी प्रदुम्म ऊर्फ आशु पुत्र अशोक कुमार व उसका चाचा सत्यशील उर्फ कश्मीर अपने घर से कमालपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गये थे। वापस आते समय गांव बन्थलशाहपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर प्रदुम्म उर्फ आशू की मौत हो गयी। जबकि मृतक का चाचा सत्यशील उर्फ कश्मीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। मृतक आशू जाटव मजदूरी करता था। जानकारी होने पर परिजनों कोहराम मच गया।



*बाइक से साली को दिलाने जा रहा था हाईस्कूल की परीक्षा
कमालगंज।
साली को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने जा रहा जीजा को कानपुर फतेहगढ़ मार्ग गांव हाजी नगला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गये। जिन्हे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया व उसकी साली को लोहिया रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार अपने रिश्तेदार हरसिंहपुर गोवा में शादी समारोह में अपनी पत्नी के साथ गया था। उसकी साली अनुपम की हाईस्कूल की परीक्षा थी। जिसका सेंटर जनपद कन्नौज के गांव जलालाबाद में पड़ा था। गुरुवार को परीक्षा दिलाने अखिलेश कुमार अपनी साली अनुपम को बाइक से जलालाबाद जा रहा था। जैसे ही गांव रजीपुर का मजरा हाजी नगला के सामने पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मान सिंह ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया और उसकी साली को लोहिया रेफर कर दिया। जानकारी होने पर मृतक की मां पप्पी देवी व पत्नी पल्लवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *