कार की टक्कर से बालिका की मौत, कार पलटने से दो घायल.

*परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने समझा-बुझाकर किया शांत
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज।
सड़क किनारे खेल रही बालिका को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर टक्कर मारने वाली कार भी थोड़े आगे जाकर पलट गयी। जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतका बालिका के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की। एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर काफी समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव लखरौआ निवासी बृजेश कुमार की 5 वर्षीय पुत्री काव्या सड़क के किनारे खेल रही थी, तभी मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे काव्या गंभीर रूप से घायल हो गई। लगभग 200 मीटर जाकर कार भी अनियंत्रित होकर पलट गयी। परिजन घायलावस्था में काव्या को सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गए। जहां से लोहिया रिफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने काव्या को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर संजय सिंह व सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने पहुंचकर परिजनों को समझाया और शांत किया तथा आर्थिक सहायता व जमीन दिलवाने की बात कहीं। वहीं परिवारिक महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि एक्सीडेंट करने वाले चालक को छोड़ दिया, जबकि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे ने बताया कि चालक पुलिस हिरासत में है। घटना में कार भी पलट गयी। जिससे उसमें सवार फिरोजाबाद एका थाने के नगला कुम्भ निवासी राजकिशोर व नगला दबे निवासी पूजा पुत्री खुशी राम घायल हो गयी। उन्हें १०८ एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *