Headlines

गाय को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

दो अन्य भी घायल, रेफर
संकीर्तन कर घर वापस जाते समय घटी घटना
फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे उसमें बैठी तीन सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गयी। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना शमसाबाद के कस्बा निवासी 30 वर्षीय मोहन पुत्र दिलीप कुमार बाबा खाटू श्याम के संकीर्तन करते है। बीती रात जनपद शाहजहांपुर के कलान निवासी प्रवीण कुमार के घर पर खाटू श्याम का संकीर्तन था। जहां मोहन अपने कस्बे के ही निवासी 18 वर्षीय प्रिंस पुत्र बृजेश व कानपुर की गायिका दिव्यांशी पुत्री देवेन्द्र कुमार को साथ के लेकर संकीर्तन करने गये थे। संकीर्तन के बाद रविवार सुबह लगभग 4 बजे मोहन कार से वापस लौट रहे थे। कार में किशोर प्रिंस व गायिका दिव्यांशी सवार थी। थाना अमृतपुर के बलीपट्टी रानी गांव के निकट गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। उसमें बैठे मोहन, प्रिंस व दिव्याशी गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हें 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ने किशोर प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि सडक़ पर जाम होने के चलते मोहन व दिव्यांशी को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। सूचना पर पंहुची मृतक प्रिंस की दादी पार्वती देवी, बाबा राम सिंह, मां भूदेवी, चाचा दुर्गेश व बहन नेहा, मुस्कान, जानवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर अमृतपुर चौकी के इंचार्ज नरसिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *