Headlines

पिकअप ने टेंपों व बाइकों में मारी टक्कर, महिला की मौत, ग्यारह घायल

पुलिस ने पहुंचकर वाहनों को लिया कब्जे में, पिकअप चालक फरार
कम्पिल/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बेकाबू पिकअप ने एक टेम्पों व दो बाईकों में टक्कर मार दी। जिसमें टेम्पो चालक सहित कुल 11 लोग घायल हुए। सभी घायलों का कायमगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के पांच घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने पिकअप व टेंपों तथा क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कंपिल-कायमगंज मार्ग पर गांव रायपुर के निकट कंपिल की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप संख्या यूपी 76टी/0046 ने एक बाइक सवार दूध विक्रेता व उसके पास सडक़ किनारे खड़े दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप सामने से आ रहे एक टेम्पों से जाकर टकरा गयी। घटना के बाद टेंपो सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी। कुछ टेम्पो सवार उछलकर सडक़ पर जा गिरे। एक व्यक्ति पिकअप के बोनट में जाकर फंस गया। मौका पाकर पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पिकअप सवार लोगों के अनुसार चालक को नींद आ गयी। मंडी समिति पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल गांव शाहपुर गंगपुर निवासी 50 वर्षीय रामदेवी पत्नी नन्हे शर्मा, रायपुर निवासी मो0 आमिर का 2 वर्षीय पुत्र मो0 आरिश, 45 वर्षीय नदीम, 50 वर्षीय मोहम्मद यासीन व गांव रौकरी निवासी 30 वर्षीय दिलीप को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि कायमगंज के मोहल्ला चिलांका निवासी 50 वर्षीय टेम्पो ंचालक सलीम, गांव सिसैया नगला निवासी 35 वर्षीय कर्मवीर, पटवन गली निवासी 45 वर्षीय शेषनाथ, रायपुर निवासी 60 वर्षीय रघुनंदन, 42 वर्षीय मुनीश कुमार व गांव रौकरी निवासी 16 वर्षीय खुशबू पुत्री मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लोहिया अस्पताल में राम देवी की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। परिजनो के अनुसार मृतका राम देवी कुछ दिन पूर्व दिल्ली स्थित बेटी रिंकी के घर गयी थी। गुरूवार सुबह वह घर वापस आ रही थी। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइकों, टेम्पो व पिकअप को कोतवाली ले गयी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *