मेरापुर, समृद्धि न्यूज। शौचालय की दीवाल के मलबे से दबकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल छात्रा को उपचार हेतु स्वजन एंबुलेंस द्वारा सीएचसी ले गए। जहां से लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया लोहिया से सैफई जाते समय रास्ते में छात्रा मानसी की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर बाद मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना निवासी रामचंद्र खटिक की 9 वर्षिय पुत्री मानसी गली से गुजर रही थी कि तभी अचानक पड़ोसी राजवीर के टूटे पडे शौचालय की दीवाल भरभराकर मानसी के ऊपर गिर गई। मानसी शौचालय की दीवाल के मलबे से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चीखपुकार की आवाज पर स्वजनों व ग्रामीणों ने जैसे तैसे शौचालय की दीवाल के मलबे को हटाकर छात्रा मानसी को बाहर निकाला। घायल छात्रा मानसी को स्वजन एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मानसी को लोहिया के लिए रेफर कर दिया लोहिया से मानसी को सैफई के लिए रेफर किया गया सैफई ले जाते समय छिबरामऊ पंहुचते ही छात्रा मानसी ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मानसी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा थी। प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि सन् 2013-2014 में पूर्व प्रधान द्वारा शौचालय बनवाया गया था।