Headlines

धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रंगदारी मांगने न मिलने पर जानमाल की धमकी देने व धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी रीटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

8 फरवरी को कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी ग्रामीण बैंक परिसर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 रामविलास शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया था कि दीपक दुबे, विमल दुबे उर्फ रीटू ने अजय द्विवेदी के साथ मिलकर 6 अपै्रल 2021 को 1.60 एकड़ जमीन खारबंदी अंदर शहर भू-स्वामी विशुनदयाल पुत्र स्व0 बाबूराम तथा लालाराम व दाताराम पुत्रगण मनु शाक्य निवासी बहादुरगंज तराई थाना मऊदरवाजा से क्रय करने तथा चारों भागीदारों की आपसी सहमति से जमीन से होने वाले लाभांस शर्तों के अनुसार लाभ प्राप्त करने हेतु तय हुई थी, परन्तु दीपक दुबे व विमल दुबे तथा अजय द्विवेदी ने कब्जा कर बिल्डिंग बनाने की नियत से वादी को धमकाया तथा रंगदारी के रुप में ३० लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर भद्दी-भद्दी गालियां दी तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 420, 386,504, 506 के तहत उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार व आरक्षी धर्मेन्द्र सिंह के साथ आरोपी विमल दुबे उर्फ रीटू पुत्र स्व0 उमेश चन्द्र निवासी बेवर रोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *