गोली मारने की फर्जी घटना बनाने में अभियुक्त तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट पुलिस ने फरार अभियुक्त अमर जाटव द्वारा षडयंत्र के तहत पैर में गोली मारकर फर्जी घटना बनाकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 101/24 धारा 195, 201, 211, 120बी भादवि से सम्बन्धित फरार अभियुक्त अमर जाटव को गिरफ्तार किया गया। दिनांक ११ अप्रैल को वादी मुकदमा आकाश कटियार पुत्र कप्तान सिंह निवासी निनौआ थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ द्वारा १. वैभव कटियार पुत्र नामालूम, २. ऐश्वर्य कटियार पुत्र नामालूम, ३. एक व्यक्ति नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। जिसमें दौराने विवेचना तथ्य सामने आया कि वादी आकाश कटियार उपरोक्त का विपक्षी वैभव कटियार आदि से मुकदमेबाजी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। मुकदमों में राजीनामा के लिये दवाब बनाने हेतु वादी आकाश कटियार ने अपने भाई मोनू उर्फ अमन कटियार व साथी अमर जाटव के साथ मिलकर अपने पैर में षडयंत्र के तहत गोली अमर जाटव से चलवाकर झूठी घटना बनाकर पंजीकृत कराना पाया गया। तदोपरान्त मुकदमा उपरोक्त को धारा-195, 201, 211, 120बी भादवि बनाम प्रकाश में आये। १. आकाश कटियार पुत्र कप्तान सिंह, २. मोनू कटियार पुत्र कप्तान सिंह, ३. अमर जाटव पुत्र वीरेन्द्र निवासीगण निनौआ थाना कोतवाली फतेहगढ जनपद फतेहगढ़ में तरमीम किया गया तथा अभियुक्त आकाश व मोनू कटियार उपरोक्त को दिनांक १२ अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था तथा अभियोग में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अमर जाटव उपरोक्त को फर्जी घटना में प्रयुक्त 01 अदद देशी तमंचा जिसमें खोखा कारतूस फंसा हुआ 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमर जाटव पुत्र वीरेंद्र जाटव निवासी निनौआ थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने पूछने पर बताया कि दिनांक १० अप्रैल को आकाश कटियार का उसके विपक्षी वैभव आदि से कचहरी में विवाद हुआ था। इसीलिये वैभव आदि को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने के उद्देश्य से आकाश कटियार व उसके भाई मोनू कटियार के साथ षडयंत्र कर आकाश कटियार के पैर में गोली मारकर पुलिस को 307 का मुकदमा लिखाने हेतु झूठी सूचना दी गयी थी कि पुलिस वैभव आदि को जेल भेज दें। जिससे आकाश कटियार के विरूद्ध जो मुकदमे गाजियाबाद में वैभव ने लिखाये हैं उनमें राजीनामा हो जाये। आकाश कटियार ने स्वयं अपने पैर में गोली मारकर तमंचा मुझे दे दिया था। जिसको मैंने स्कूल के पास झाडिय़ों में छिपा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *