फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश में पिता पुत्र ने फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी आदेश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीती रात लगभग 9.30 बजे अपने घर की बैठक में पुत्र के साथ बैठे थे। आदेश वर्मा की कास्मेटिक की दुकान है। आरोप है कि उसी दौरान रोहित, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेम शंकर व प्रेम शंकर निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा आदि आये उन्होंने 5 हजार की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने आदेश और उनके पुत्र देवांश वर्मा पर फायरिंग कर दी। गोली घर के गेट पर लगे टायल्स पर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। जिस पर आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गये। वहीं देवांश वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक आरोपी को पकड़ भी लिया और तिकोना चौकी पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने उसे ले देकर छोड़ दिया। बताते हैं कि बीते दो दिन पूर्व आदेश वर्मा व उनके पुत्र देवांश वर्मा ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। जिसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था। मामले में पीडि़त पक्ष नें पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था।