उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य के नाम पर गलत तरीके से लाखों रुपये निकाल लिये जाने के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीण ने की।
दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया गया कि विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत बर्ना बुजुर्ग में फर्जी विकास कार्य दिखाकर लाखों की धनराशि निकाली गई। कायाकल्प योजना की आड़ में एक ही कार्य के अलग-अलग नामों से एक से अधिक बार पैसा निकाल लिया गया। वर्ष 2019-20 में कमलेश के घर से सुरेश के घर तक नाला निर्माण के नाम से २लाख 50 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाला गया। फर्जी वर्क आइडी बनाकर 50 हजार रुपये निकाल लिये गये। तालाबों के जीर्णोद्वार के नाम पर डेढ़ लाख रुपया निकाल लिया गया। जाल कार्य के लिए 48 हजार रुपये निकाला गया। बिजली की फिटिंग के नाम पर 79900 रुपये, प्रशासनिक कार्य व्यय के नाम पर १ लाख 10 रुपये तथा 85600 रुपया अलग-अलग निकाला गया। मेड़बंदी के नाम पर 57 हजार रुपये निकाल लिया गया। मिट्टी भराव के नाम से 1 लाख रुपये, खड़ंजा के मरम्मत के नाम पर १ लाख 57686 हजार रुपये, दो बार 464925 रुपये निकाल लिये गये। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लाखों रुपये अलग-अलग कामों के नाम पर निकाले गये है, जो की फर्जी है। इस बात की शिकायत पहले भी की जा चुकी है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विकास कार्यों के नाम पर किये गये भारी घोटाले की जांच उच्च स्तरीय से कराये जाने की मांग आलोक कुमार पुत्र विशनु दयाल ने की है।