उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरू और तालही गांव के मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ में छात्रा की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव की तलाश की जा रही है। अभी छात्रा का एक हाथ, यूनिफॉर्म, बैग, आईकार्ड और बाल बरामद किया गया है।
जनपद के औरास थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद छात्रा की हत्या की घटना में भाग रहे हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तारी का प्रयास किया, तो उसने फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया है। औरास थाना क्षेत्र के कबरोई गांव निवासी छात्रा उपासना (19) की अपहरण के बाद हत्या कर जंगल में फेंके जाने की घटना में हत्यारोपी का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की, तो पता चला वह भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने गुरुवार रात बजे लहरू और तालही गांव जाने वाले रास्ते के चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
तभी अपाचे बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसने पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। गोली आरोपी के बाएं पैर में लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम तौहीद पुत्र वारिस अली निवासी गोडवा सामद थाना औरास बताया। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।