धोखाधड़ी व जालसाजी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्त्तार कर लिया। पीडि़ता ने दिनांक 2 जून 2023 को थाना मऊदरवाजा पुलिस को लिखित तहरीर दी कि अखिलेश पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी करनपुर दत्त थाना अमृतपुर, समरपाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी निजामपुर थाना पाली जनपद हरदोई, जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी 5/12 तिवारी गली कोतवाली फर्रुखाबाद, नीरज कुमार बैनामा लेखक, सुमित दीक्षित पुत्र राघवेन्द्र दीक्षित निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द परगना पहाड़ा तहसील सदर जनपद फतेहगढ़, विनय कुमार पुत्र रामपाल निवासी अमेठी कोहना परगना पहाड़ा तहसील सदर जनपद फतेहगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा को अमेठी कोहना परगना पहाड़ा, तहसील सदर, जिला फर्रुखाबाद में स्थित एक आवासीय प्लाट को जालसाजी व षडयंत्र करके फर्जी बैनामा तैयार करके दिनांक 11 मई 2022 को बेच दिया गया था तथा नकद 3,००,०००/-रुपये व स्टाम्प शुल्क 26550 रुपया जालसाजी व षडयंत्र करके हड़प लिया गया था। उक्त सूचना पर थाना मऊदरवाजा में मु0अ0सं0 272/23 धारा 419, 420, 467, 468, 71, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया।

जिसके अनुक्रम में विवेचना प्रचलित थी तथा विवेचना के क्रम में नामित/वांछित अखिलेश पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी करनपुर दत्त थाना अमृतपुर को दिनांक 20 नवंबर 2023 व दिनांक 24 जनवरी 2024 को नामित/वांछित विनय कुमार पुत्र रामपाल निवासी अमेठी कोहना परगना पहाड़ा, तहसील सदर जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जिला कारागार भेजा जा चुका है तथा अन्य नामितों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है। उसी क्रम में आज दिनांक 11 फरवरी 2024 को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा वांछित/नामित अभियुक्त सुमित दीक्षित पुत्र राघवेन्द्र दीक्षित निवासी नगर पालिका परिसर रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *