फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने गैंगेस्टर में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0- 457/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त गोविन्द पुत्र राम खिलावन निवासी गढेवा तातियागंज थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उस पर इस मुकदमे समेत कोतवाली फतेहगढ़ में दो मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी, उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह, का0 तेजवीर सिंह, का0 हिमांशु, का0 अजय कुमार शामिल रहे। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।