प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा। इस स्वास्थ्य सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में आने वाले मरीजों को आवश्यक जानकारियां देकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। धरातल पर सरकार की योजनाएं कितनी खरी उतर रही हैं की हकीकत जानने के लिए सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया।
एसीएमओ दलवीर सिंह ने कई सीएचसी व पीएचसी केंद्रों का निरीक्षण किया। शमशाबाद में सीएचसी निरीक्षण के दौरान तीन प्रसूताओ की जांच रिपोर्ट दिखाने को कहा, न दिखा पाने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने क्षय रोग कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारियां कीं। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जाये। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से जब सीएचसी शमसाबाद के एक लैब टेक्नीशियन द्वारा आशा से रिश्वत की मांग के संबंध में वायरल हुए वीडियो की जानकारी की गयी, तो उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि रिश्वत के मामले में ऐसी कार्रवाई होगी जो अन्य कर्मचारियों के लिए एक नजीर बन सके।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दलवीर सिंह द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई की गई। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हडक़ंप का माहौल देखा गया। उनके जाने के बाद सभी कर्मियों ने राहत की सांस ली।