
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अवैध रुप से संचालित दो झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिकों पर छापा मारकर एसीएमओ ने कागज न दिखाने पर सील कर दिया। इस कार्यवाही से अन्य झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप की स्थिति देखी गयी।
एसीएमओ ने टीम के साथ कस्बे की चटोरी मार्किट में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापा मारा और झोलाछाप डाक्टर से कागज दिखाने को कहा। कागज न दिखाने पर टीम ने दुकान को सील कर दिया। मोहल्ला काजीटोला में नौमान क्लीनिक पर छापा मारकर सील कर दिया। दो क्लीनिक सील होने से छोलाछाप डॉक्टरों में हडक़म्प मच गया और एसीएमओ डॉ0 शेख आलमगीर के आने की सूचना पर मेडिकल स्टोर, झोलाछाप व पैथालॉजी सेंटरों के शटर धड़ाधड़ गिर गये। एसीएमओ डॉ0 शेख आलमगीर ने बताया शिकायत मिलनेपर दोनों छोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। एसीएमओ ने बताया कि दोनों के संचालक कागज नहीं दिखा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। छापामार कार्यवाही इसी तरह से जारी रहेगी। जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।