कई प्लाटिंगों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त, प्रापर्टी डीलरों में हडक़ंप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद में अवैध रुप से की जा रही प्लाटिंग पर कार्यवाही शुरु हो गयी है। आज कई स्थानों पर जेसीबी ने प्लाटिंग की बाउंड्रियों को ध्वस्त कर दिया। जिससे भू-माफियाओं में हडक़ंप मच गया। वहीं ऐसे भू-माफियाओं को नोटिस भी जारी किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में करीब १३० स्थानों पर अवैध रुप से प्लाटिंग की जा रही है। जिसको नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह ने अवैध घोषित किया है। ऐसे भू-माफियाओं को नगर मजिस्ट्रेट ने नोटिस भी जारी किया है। बताते चलें कि उमेश अग्रवाल ने ठंडी सडक़ पर जेवीआर ग्रीन कालोनी के नाम से प्लॉटिंग करने के ले आउट्स नगर मजिस्ट्रेट के यहां से पास कराया था। ले आउट्स पास कराते समय उमेश अग्रवाल ने कालोनी में पार्क और 12 मीटर की सडक़ बनाकर प्लाटिंग करने की एफिडेविट में शर्त दिखायी थी। इसके बावजूद उमेश अग्रवाल ने सडक़ और पार्क की जमीन की भी प्लाटिंग कर दी। ले आउट की शर्त का उल्लंघन होने पर नगर मजिस्ट्रेट ने उमेश अग्रवाल के 5 प्लॉट बंधक किया थे। ले आउट्स की शर्त का उल्लंघन होने पर बंधक प्लॉट को नीलाम कर कालोनी में विकास किया जा सके। इसके बावजूद प्रॉपर्टी डीलर उमेश अग्रवाल ने बंधक बनाए गए प्लॉट की बिक्री कर दी। जिस पर जिलाधिकारी ने जॉच के आदेश दिये थे। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया नगर क्षेत्र में 10 कालोनियों की प्लाटिंग ले आउट्स पास कराकर की गई है। ले आउट्स स्वीकृति के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गयी है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कालोनी की नाप कराई जा रही हैं जो ले आउट्स पास कराया गया था उसी आधार पर प्लाटिंग की गई हैं या नहीं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया उमेश अग्रवाल की शिकायत मिलने पर आज कार्यवाही शुरु कर दी गयी है। ऐसी प्लाटिंग को ध्वस्त किया जायेगा।
ले-आउट्स के विपरीत प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों पर कार्यवाही शुरु
