समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ को फिर एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।यह सफलता साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन/प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं पचास हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार करने से जुड़ी है।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जनपद रायबरेली के थाना शिवगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है जिसके पास से डीएल,पैन कार्ड,
एटीएम कार्ड व 610 रुपए नकद बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी।इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सुधीर सिंह, रमेश उपाध्याय व अमित कुमार की टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।इस दौरान ज्ञात हुआ कि साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन/प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वालों लोगों के विरूद्ध थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ में मु.अ.सं 630/2021 धारा 409, 420, 467, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत हुआ था,जिसमें अभियुक्त राहुल शर्मा वांछित है, और उसके गिरफ्तारी हेतु 50 हजार का पुरस्कार घोषित है। वह आज आरआर बन्धा पर किसी से मिलने के लिए आने वाला है।इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर वांछित अभियुक्त राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया,जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है। पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने छत्रपति साहूजी महाराज विष्वविद्यालय कानपुर से एमए किया है।मार्च-2016 में साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.,म.नं.- ए-105, साउथ सिटी,रायबरेली रोड, थाना-पीजीआई लखनऊ में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य शुरू किया था।कम्पनी में अलग-अलग कार्यों के लिए अलग अलग डिपार्टमेन्ट एवं अलग अलग एचओडी थे।चार माह बाद कम्पनी बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की मीटिग में प्रस्ताव के माध्यम से आवंटियों को कम्पनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे अधिकृत हस्ताक्षरी नियुक्त किया गया था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि कम्पनी का मुख्यालय आर स्क्वायर काम्प्लेक्स,पॉचवॉ तल, विपुल खण्ड गोमती नगर लखनऊ में था।कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राशिद नसीम एवं एमडी-आसिफ नसीम थे।साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि. द्वारा लोगों से जमीन/प्लाट खरीदने एवं विभिन्न प्रकार के इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रलोभन देकर उनसे करोडों की ठगी की गयी है,जिस सम्बन्ध में जनपद लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगभग सैकड़ों अभियोग पंजीकृत है। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास है।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गोमतीनगर लखनऊ में पंजीकृत मु.अ.सं 630/21 धारा 409, 420,467,467,468,471, 120-बी भा.द.वि. में दाखिल कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अमिताभ श्रीवास्तव