- इजराइल को भारत में बने ड्रोन की डिलीवरी
- इजराइल का डेथ ड्रोन कहा जाता है हर्मीस 900
- कई तरह के गाइडेड बम ले जाने में सक्षम
हैदराबाद की एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी अडानी-एलबिट एडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड ने इजराइल की सेना के लिए 20 ड्रोन भेजे हैं. इस कंपनी पर अडानी ग्रुप का ही मालिकाना हक है और इसमें इजराइल की एलबिट सिस्टम्स की हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करता है और इसकी अपनी एक अलग इकाई अडानी डिफेंस भी है. इजराइल-गाजा युद्ध के बीच अडानी ग्रुप की कंपनी ने हर्मिस 900 ड्रोन्स इजराइल को एक्सपोर्ट किए हैं. इन ड्रोन्स को ‘दृष्टि 10’ नाम से भी जाना जाता है. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सर्विलांस के साथ-साथ हवाई हमलों के लिए भी किया जा सकता है.भारत ने कथित तौर पर इजराइल को 20 हर्मीस-900 ड्रोन दिए हैं। ये उन चार ड्रोनों में से एक है जिसका इस्तेमाल इजराइल गाजा में कर रहा है। हर्मीस 900 को उसकी खतरनाक क्षमताओं के कारण डेथ ड्रोन नाम दिया गया है।