समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने शुक्रवार को दो महिला सहित नौ अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले कर दिए है।
एएसपी कासगंज जितेंद्र कुमार दुबे को लखनऊ एएसपी, एएसपी भदोही राजेश कुमार को एएसपी कासगंज, एएसपी एवं पुलिस उपाधीक्षक बरेली डॉ0 तेजवीर सिंह को एएसपी भदोही, एएसपी एवं अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राघवेंद्र सिंह 1 को एडिशनल पुलिस उपायुक्त लखनऊ, एएसपी एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज से एएसपी यातायात गोरखपुर के लिए स्थानान्तराणीधीन प्रवीन सिंह चौहान को एएसपी यातायात गोरखपुर के पद पर किया गया, स्थानांतरण निरस्त कर उपसेनानायक 04वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज किया गया है के अलावा एएसपी यातायात आजमगढ़ संजय कुमार तृतीय को एएसपी यातायात गोरखपुर, एएसपी एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन विवेक त्रिपाठी को एएसपी यातायात आजमगढ़, एएसपी, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी लखनऊ रश्मि रानी को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ मोनिका चड्डा को एएसपी, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी लखनऊ किया गया है।