समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ से अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रबंधन का पर्यवेक्षण करने बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस.बी. शिरोडकर अचानक अयोध्या पहुंच गए।श्री शिरोडकर ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार के साथ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया तथा रामनगरी में चिन्हित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्री शिरोडकर ने अयोध्या के प्रमुख स्थलों यथा येलो जोन कन्ट्रोल रूम,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन,लता चौक का भौतिक अवलोकन भी किया।उन्होंने मातहत अधिकारियों से येलो जोन कन्ट्रोल रूम में लगी स्क्रीन के माध्यम से धाम के प्रमुख चौराहों आदि की भीड़ की स्थिति रास्तों के डायवर्जन आदि के विषय मे जानकारी ली।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्री शिरोडकर ने मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल,आई.जी. प्रवीण कुमार से अयोध्या की तथा डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक से गोंडा की ओर कटरा रेलवे स्टेशन के समीप श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु बनाई गई पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।
अमिताभ श्रीवास्तव