सी0एस0सी0 के तत्वाधान में सात दिवसीय आधार कैम्प का एडीएम ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट में 07 दिवसीय आधार कैम्प का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
आम जनमानस तक आधार की सुविधाएं पहुंचाने के लिये इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लि0 द्वारा जनपद स्तर पर जसमई तिराहा स्थित आधार सेवा केन्द्र के माध्यम से बच्चों के आधार बनाने के अलावा आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर अपडेट इत्यादि कराने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही डाक्यूमेंट अपडेट कराने एवं अन्य आधार सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु कलेक्ट्रेट में एक विशेष आधार कैम्प का आयोजन का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। कैम्प में बच्चों के नए आधार बनवाने के अलावा अपने आधार में डाक्यूमेंट, बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर अपडेट इत्यादि करा सकते है। नए आधार नि:शुल्क बनाने के साथ-साथ डेमोग्राफिक और वायोमेट्रिक अपडेट का भी शुल्क आधार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही लिया जाएगा। इस प्रकार इस आधार कैंप के माध्यम से लोग अपनी आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान सुविधाजनक तरीके से करा सकते हंै। एडीएम ने बताया कि यह कैंप आज से शुरु हो गया है।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान, सी0एस0सी0 जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई, सी0एस0सी0 जिला समन्वयक अभिषेक दुबे, ऑपरेटर हैप्पी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *