फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कई वर्षों से एक ही तहसील में डटे लेखपालो का जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी ने एक दर्जन से अधिक लेखपालों स्थानांतरण अलग-अलग तहसीलों में कर दिया, लेकिन राजनैतिक पकड़ के चलते किसी ने भी तबादला आदेश मिलने के बावजूद चार्ज नहीं छोड़ा। जिन लेखपालों को इधर-उधर किया गया है। उन सभी ने राजनैतिक संरक्षण ले रखा है। जिसके चलते वह अपना तबादला रुकवाने की सिफारिश करवा रहे है। इसी के चलते उन्होंने चार्ज नहीं छोड़ा। इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी की ओर से कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है।