कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अवैध मिट्टी का खनन जनपद में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी खनन माफिया रात की बात छोड़ो, दिन में खनन करते दिखायी दे रहे हैं और बड़े आराम से ट्राली लेकर थाने के सामने से गुजरते हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर में सुबह सुबह व शाम मिट्टी का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जबकि जिलाधिकारी कई बार बैठकों में कह चुके हैं कि मिट्टी खनन पर पूरी तरह से लगाम लगायी जाये, लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन होता है। ग्रामीण १०० घनमीटर की परमीशन लेकर हजारों घन मीटर मिट्टी का खनन करते हैं। लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं की जड़ें ऊपर तक हैं। जिससे इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है।