किसी भी किसान नेता पर प्रशासन नहीं करेगा कार्यवाही: प्रभाकांत मिश्रा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पिछले 6 माह से जनपद के बाहिदपुर में एनएचएआई द्वारा एनएच 730सी पर आबादी क्षेत्र में बन रहे टोल प्लाजा को लेकर के भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी और किसान संघर्षरत थे। धरना प्रदर्शन से लेकर के काफी बार प्रशासन से वार्ता हुई। विगत दो दिन पहले हुई वार्ता सफल रही। बुंदेलखंड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि प्रशासन ने हम किसानों की बात मानी और टोल को पीछे बढ़ाया। टोल के कमरे पीछे की तरफ बनेंगे। टोल को जेड आकार में बनाया जाएगा और वहां के निवासी किसानों के लिए एनएचएआई टोल के दोनों तरफ सडक़ निर्माण करके देंगे। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि हम वार्ता के माध्यम से प्रशासन को धन्यवाद देते हैं जो कि उन्होंने किसानों की बात को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा का समाधान निकाला। विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा कि आज से टोल प्लाजा पर कार्य शुरू हो गया है। सबसे पहले जो वहां पर कमरा बना रहे थे उसको हटाया गया है और जो समझौता हुआ है उसका लिखित किसानों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा। आंदोलन को लेकर भ्रामक खबर पर एडीएम सुभाष प्रजापति ने खंडन किया है। जिसकी प्रति किसान नेताओं को सौंपी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बाहिदपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल मिश्रा, विजय शाक्य, अभय यादव, मुकेश शर्मा, लक्ष्मी शंकर जोशी, शिवराम सिंह, प्रदीप कुशवाह आदि मौजूद रहे।