सार्वजनिक शौचालय व रैन बसेरा को भी देखा, दिये दिशा निर्देश
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं रजनीकांत पाण्डेय उप जिलाधिकारी, तहसील सदर द्वारा निर्माणाधीन कार्यालय नगर पंचायत खिमसेपुर एवं नगर पंचायत खिमसेपुर के वार्ड अवंतीबाई नगर स्थित मरम्मत किए गए सार्वजनिक शौचालय व रैन बसेरा एवं नगला बाग रठौरा में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला व पूर्व से संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौशाला में मौजूद गौवंशों को अपर जिलाधिकारी ने गुड़ चना खिलाया। साथ ही उन्होंने गौशाला के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सर्दी में गौवंशों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। काउ कोट आदि पर्याप्त मात्रा में हैं, यदि न हो, तो मंगा लो। इसके अलावा दाना, पानी, भूसा आदि की भी व्यवस्था देखी। इसके अलावा नगला बाग रठौरा में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बोले गौशाला मेें किसी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। सभी चीजें उच्च क्वालिटी की लगायी जायें। उन्होंने कहा कि वह दोबारा निरीक्षण करने आयेंगे।