फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने माफिया की जमानत की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली अधिवक्ता पूनम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। वांछित अभियुक्ता पूनम दुबे आवास विकास कॉलोनी 6/20 निवासी संदीप कुमार की पत्नी है। टॉप-10 अपराधी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खँदिया थाना मऊदरवाजा के विरुद्ध थाने पर विभिन्न अपराध करने के कई अभियोग पंजीकृत है। जिसको थाना पुलिस द्वारा अ0सं0 552/18 धारा-392 भादवि में गिरफ्तार करके न्यायालय हाजिर कर जिला जेल दाखिल किया गया था। जो जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध था। अभियुक्त विकास यादव एक शातिर अपराधी व थाना मऊदरवाजा का टॉप-10 का अपराधी है। जमानत न होने के कारण के विकास के द्वारा अधिवक्ता पूनम दुबे से अपनी जमानत करवाने के लिये सम्पर्क किया गया।
अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा यह जानते हुये कि उक्त अपराधी की जमानत कराने के लिये कोई सम्भ्रान्त व्यक्ति तैयार नहीं होगा। तब पूनम दुबे द्वारा 14 सितंबर 2023 को फर्जी जमानती प्रपत्र तैयार किये गये। जिसमें थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक की फर्जी जमानत आख्या तैयार कर व प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जमानत हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये। न्यायालय द्वारा जमानत प्रपत्रों व जमानतदारों के संदिग्ध होने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस से जाँच आख्या मांगी गयी। थाना पुलिस ने बाद जाँच अपनी आख्या न्यायालय को प्रेषित की। जिसमें जमानत प्रपत्र व हस्ताक्षरों को फर्जी होना बताया गया। जिसके क्रम में न्यायालय विशेष न्यायाधीश दस्यू प्रभावित क्षेत्र द्वारा अपने आदेश दिनांक ९ अक्टूबर 2023 के द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 462/23 धारा-419, 420, 467, 468, 471, 209, 120बी भादवि बनाम पूनम दुबे (अधिवक्ता) निवासी 6/20 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट, अजय पुत्र सर्वेश निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा, सुभाष दीक्षित पुत्र प्रेमस्वरूप दीक्षित निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा, विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खंदिया थाना मऊदरवाजा पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त से ही अधिवक्ता पूनम दूबे को अपना पक्ष रखने हेतु कई बार नोटिस भेजा गया किन्तु अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा अपनी उक्त अभियोग की घटना में संलिप्तता होने के कारण न्यायालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने के उद्देश्य से लगातार फरार चल रही थी। थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा आज अभियुक्ता पूनम दुबे को महिला आरक्षियों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया।