खेत का पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता की मां की मौत

संकिसा, समृद्धि न्यूज। शनिवार शाम मामूली बात को लेकर नामजद लोगों ने सुरजन देवी की गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कर जांच पडताल की।शव का पंचनामा भरवाकर भरवाया। शनिवार शाम समय करीब 4 बजे मामूली बात को लेकर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अछरौडा निवासी रामकृष्ण उर्फ कलक्टर राजपूत की 62 वर्षिय पत्नी सुरजन देवी की गला घोंट कर परिवार के ही नामजद लोगों ने हत्या कर दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुचकर जांच पड़ताल की।
शनिवार सुबह मृतिका सुरजन देवी का नाती हृदेश राजपूत अपने खेत को देखभाल कर रहा कि यहां पंहुचे नामजद लोगों ने हृदेश पर आरोप लगाया कि तुमने मेरे खेत का पानी अपने खेत मे क्यों काट लिया। हृदेश ने कहा की मैने खेत का पानी नहीं काटा है इतना कहकर हृदेश वापस घर चला आया। नामजदों ने घर आकर हृदेश की पिटाई कर दी। इसके बाद हृदेश की दादी सुरजन देवी ने नामजदों को उलाहना दिया। इतना सुनते ही नामजद लोगों ने लाठी-डंडों से हृदेश व दादी सुरजन देवी की पिटाई शुरू कर दी।शोरशराबे की आवाज पर मृतिका के पति रामकृष्ण व पुत्र अरविंद आदि ने मौके पर पंहुच कर बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने इनके साथ भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं सुरजन देवी का गला घोंट दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नामजद लोग मौके से भाग गए। घटना की सूचना मृतक सुरजन देवी के अधिवक्ता पुत्र दीप सिंह राजपूत को दी गई।  दीप सिंह फतेहगढ़ कचहरी से घर आये और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच पडताल की। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *