Headlines

शादी के 15 दिन बाद प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, दी थी दो लाख रुपये की सुपारी

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने शादी के 15वें दिन पति की हत्या करा दी। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी। दो लाख रुपये में बात तय हुई, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सहार थाना क्षेत्र में 19 मार्च को हुई। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी, महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है।
औरैया।  मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है. सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है.UP News Man killed by contract killer hired by wife Pragati lover in Auraiya saurabh murder case meerutऔरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई. सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया, ‘घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.’

UP News Man killed by contract killer hired by wife Pragati lover in Auraiya saurabh murder case meerut

कराया गया पोस्टमार्टम

उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद प्रगति अपनी ससुराल पहुंच गई। इधर, अनुराग का संपर्क हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर से हुआ। उसने हत्या के लिए दो लाख रुपये मांगे। प्रगति ने प्रेमी के माध्यम से एक लाख रुपये दिए और एक लाख रुपये काम होने के बाद देने की बात कही। पुलिस ने प्रगति को मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो आरोपी फरार है, जिसमें एक आरोपी रामजी का साथी है और दूसरा आरोपी अनुराग की मौसी का लड़का है जो इटावा का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *