उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मकूर गांव* में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अजय कुमार सिंह की शादी चार साल पहले हुई थी। दंपति के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। गुरुवार रात को भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। मानसिक तनाव में आकर सुबह करीब 11 बजे अजय ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर उसे कानपुर हैलट अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी देर शाम मौत* हो गई।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की *जांच कर रही है*।