आखिर कौन ठेकेदार करवा रहा था गोदाम व मीटिंग हाल का निर्माण कार्य, किसी को नहीं पता

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय सभागार में कृषि रक्षा केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा दो मंजिला इमारत गोदाम व मीटिंग हाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय सभागार परिषद के पीछे खाली पड़े परिसर में कृषि रक्षा केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा चिंहित की गई जमीन पर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करने के लिए निहास का काम शुरु कराया गया। जिसकी विकास खंड कार्यालय के कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं थी। जब इसकी खबर समृद्धि न्यूज़ अखबार में छपी, तो ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य तो बंद कर दिया गया, लेकिन इसकी विकास खंड कार्यालय के किसी कर्मचारी को कोई जानकारी नहीं है कि कौन ठेकेदार कार्य कर रहा है। जब कृषि रक्षा केंद्र पर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया की पंकज सिंह गोदाम प्रभारी से फोन पर संपर्क कर लीजिए वह बताएंगे ठेकेदार कौन है। जब इस बीच ठेकेदार की जानकारी गोदाम प्रभारी पंकज सिंह से की गई, तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार दुर्गा प्रसाद सिसौदिया तथा जे0अमर0 सिंह के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें डबल स्टोरी बिल्डिंग बनेगी, लेकिन पंकज सिंह ने न ही ठेकेदार का कोई नंबर दिया और न ही कोई अग्रिम जानकारी दी, जबकि जबकि विकास खंड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अभी प्रस्ताव पर ब्लॉक प्रमुख की मुहर नहीं लगी है। शायद ठेकेदार ने इसी वजह से निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *