स्ट्रेचर न मिलने पर गोद में उठाकर मरीज को बाहर लेकर आया तीमारदार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रशासन सब जानकर भी बना अंजान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल की अव्यवस्थायें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन कोई कोई ऐसी घटना देखने को मिलती, जो कई सवाल खड़े करती है। सूत्रों के अनुसार इसमें सीएमएस की लापरवाही मुख्य कारण है।
जानकारी के अनुसार जनपद के सबसे बड़े लोहिया अस्पताल की स्थापना सपा शासनकाल में की गयी थी। तब जनपद तथा आसपास के लोगों को उम्मीद जागी थी कि चलो अब बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया होंगी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा। आजकल आये दिन कोई न कोई ऐसी घटना घट रही है, जो अस्पताल प्रशासन पर कई सवार खड़े कर रही है। सोमवार को एक तीमरादर मरीज को स्ट्रेचर न मिलने पर गोद में उठाकर बाहर लेकर आया। जब उससे पूछा गया, तो उसने बताया कि काफी देर इंतजार करने के बाद जब स्ट्रेचर नहीं मिला, तो वह गोद में उठाकर अपनी पुत्री को बाहर लेकर आया। उसका कहना था कि लोहिया अस्पताल में उन्हीं का ठीक प्रकार से इलाज होता है, जिसकी पहुंच है। बाकी लोगों के साथ चिकित्सक खानापूर्ति करते हैं। ज्यादातर मरीजों को बाहर के लिए रेफर कर दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बार्डव्याय सीएमएस की हांहजूरी में लगे रहते हैं। जिससे उनकी मौत है।
आखिर कब दूर होंगी लोहिया अस्पताल की अव्यवस्थायें, मरीज परेशान
