लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद दोस्त ने पप्पू यादव को गिफ्ट की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, अब रॉकेट लॉन्चर भी नहीं उड़ा पाएगा

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही थी. धमकी मिलने की वजह से पप्पू यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पप्पू यादव के दोस्त ने उन्हें एक ऐसी गाड़ी गिफ्ट में दी है जिसपर गोलियों का असर नहीं होता है. पप्पू यादव ने बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर की खासियतों के बारे में बताते हुए कहा कि गिफ्ट में मिली इस गाड़ी पर रॉकेट लॉन्चर के वार का भी असर नहीं होता है. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को काफी सुरक्षित माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है इस ग्लास की खास बात यह है कि इस गाड़ी में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है. इस गाड़ी के बाहर और अंदर वाले फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर का इस्तेमाल किया जाता है, यही वजह है कि ये कार बड़े से बड़ा धमाका भी आसानी से झेल लेती है. बुलेटप्रूफ कार को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कार विस्फोट और गोलियों के हमले को झेल पाए. ध्यान दें कि हर बुलेटप्रूफ कार एक समान Ballistic Protection वाली नहीं होती है. Ballistic Protection के तहत B1 से B10 तक रेटिंग मिलती है जो इस बात को दर्शाती है कि कार किस हद तक वार झेल सकती है. आसान भाषा में समझें तो जितनी ज्यादा बैलिस्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग उतनी ही ज्यादा कार वार झेलने में सक्षम और मजबूत होगी. इस तरह की कार को स्टील, एल्यूमिनियम और बहुत ही ज्यादा मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से तैयार किया जाता है. इसके अलावा गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगाए जाते हैं जो गोलियों को अंदर जाने से रोकते हैं. अगर गाड़ी के टायर पर गोली लग भी गई तो भी इन गाड़ियों में फ्लैट टायर तक कुछ दूरी तक चलने की क्षमता होती है. बुलेटप्रूफ गाड़ियों की कीमत इस वजह से ज्यादा होती है क्योंकि इन गाड़ियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाला मैटेरियल और टेक्नोलॉजी बहुत ही महंगी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *