यूपी उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद मायावती ने बनाई नई रणनीति, 2027 पर फोकस

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त मिली। इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती नए सिरे से रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं। इस बीच शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बसपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूपी और उत्तराखण्ड के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में हार की समीक्षा के साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की गई। साथ ही संभल की घटना पर सरकार को घेरने का काम किया गया।बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद फैसला लिया था कि जबतक EVM से मतदान होगा तब तक उनकी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश और समाज को जातिवाद और सांप्रदायिकता की जकड़ से मुक्त करने के लिए खासतौर पर दलितों और अन्य अंबेडकरवादी बहुजनों को एकजुट होकर अपने संघर्ष को तेज़ करना होगा। सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के प्रयासों को कमजोर नहीं पड़ने देना है, बल्कि इसे और अधिक प्रभावी बनाना होगा। नई टीम के गठन में प्रत्येक जिले के दो प्रभारी पूर्व की तरह बने रहेंगे साथ ही जिला, विधानसभा, सेक्टर और पोलिंग बूथ की कमेटियों में कोई बदलाव नहीं किया गया। लखनऊ मंडल की टीम A में गंगाराम गौतम को लखनऊ, रणधीर बहादुर को हरदोई और उमाशंकर गौतम को लखीमपुर खीरी में संगठन के कार्यों को समय से पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम A में पूर्व सांसद घनश्याम खरवार, मौजीलाल गौतम और एडवोकेट दिनेश पाल को भी शामिल किया गया है।

हर जिले में चार वरिष्ठ नेता बने जिला प्रभारी
लखनऊ – सत्यकुमार गौतम, संदीप रावत, अनुरेंद्र कुमार अंशू, महादेव प्रसाद
रायबरेली – बीडी सुमन, हरमेश पासी, बालकुमार गौतम, रामविलास लोधी
उन्नाव – बीपी आनंद, रामखेलावन गौतम, सुभाष पाल, गुड्डी अजय भारती
हरदोई – सुनील कुमार जौहरी, सुनील शर्मा, राधेश्याम वर्मा, राजपाल गौतम
सीतापुर – सुरेश राव, परिक्रमादीन गौतम, रामसागर पाल, राजेश सिद्धार्थ
लखीमपुर खीरी- जयवीर सिंह गौतम, हेमराज वर्मा, अनूप गौतम, तीरथ पाल

टीम B में होंगे ये कार्यकर्ता शामिल
टीम B में ओमप्रकाश गौतम को उन्नाव, अरविंद गौतम को रायबरेली और रामलखन गौतम को सीतापुर में पार्टी के कार्यों को पूरा करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह टीम बी में पूर्व एमएलसी अतर सिंह राव, डॉ. सुशील कुमार मुन्ना और राकेश कुमार गौतम को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा समसुद्दीन राईन, अखिलेश अंबेडकर, राकेश गौतम, रामनाथ रावत को पूरे लखनऊ मंडल में पार्टी के कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *