आबकारी विभाग द्वारा जारी किये वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक अर्जित राजस्व के आंकड़े
-अब तक 22563.15 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व किया गया अर्जित
अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। आबकारी विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह सितम्बर तक 22563.15 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व अर्जित किया गया है,जो गत वर्ष की अलोच्य अवधि के सापेक्ष 2336.60 करोड़ रुपये अधिक है।माह अक्टूबर में अद्यतन 270.66 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां हो चुकी है।उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि माह सितम्बर 2024 में 3246.15 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ सुनिश्चित की गयी हैं,जबकि सितम्बर के लिए 4100.00 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित था।सितम्बर माह कई जनपद बाढ़ से प्रभावित थे। इस कारण उन जनपदों में मदिरा उठान व उपभोग प्रभावित हुआ है,जिससे राजस्व में कमी दर्ज की गई है।आने वाले माहों में राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा।आबकारी मंत्री ने बताया कि राजस्व वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास भी विभाग द्वारा किये जा रहे हैं। प्रदेश में प्रवर्तन कार्य पर विशेष बल दिया जा रहा है।माह सितम्बर में आबकारी टीम द्वारा प्रदेश भर में कुल 78462 छापे मारे गए,जिनमें 9119 अभियोग दर्ज किये गये और 267894 लीटर अवैध शराब पकडी गयी। तस्करी में लिप्त 16 वाहन जब्त किये गये और 2004 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 334 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
आबकारी मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा प्रर्वतन की कार्रवाई में पुलिस एवं प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। अनुज्ञापित परिसरों की निरंतर चेकिंग कराई जा रही है और अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध कठोरत्म कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।प्रत्येक सप्ताह अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा हो रही है। इसके फलस्वरूप अवैध मदिरा एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण से उत्पादित मदिरा की बिक्री पर अंकुश लगा है और वैध मदिरा की बिक्री से राजस्व पर अनुकूल प्रभाव पड़ा है।