Headlines

अग्निवीर भर्ती: 842 युवाओं ने लगायी दौड़, 376 हुए पास

फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) बरेली की अग्निवीर भर्ती रैली 29 जनवरी से फतेहगढ़ में चल रही है। भर्ती रैली 6 फरवरी तक चलेगी। रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के तत्वावधान में स्टेशन कमांडर फतेहगढ़ छावनी फतेहगढ़ नागरिक प्रशासन के सहयोग से किया जा सका है। शुक्रवार को भी रैली में कुल 842 युवाओं ने भाग लिया।
एआरओ बरेली के क्षेत्र में आने वाले जनपद फर्रुखाबाद, लखीमपुर, संभल, हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, शाहजहाँपुर, श्रावस्ती के जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई पास कर लिया है वे फतेहगढ़ में रैली में भाग ले सकते हैैं। सुबह 3 बजे सभी अभ्यर्थियों को स्पोट्र्स स्टेडियम में एकत्र किया गया। यहां से टोंकन देने के बाद सभी को सिखलाईट रेजीमेंट सेंटर के बैरियर से सैन्य क्षेत्र में दाखिल किया गया। अभ्यर्थियों को लंबाई मापने के उपरांत माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की पड़ताल की। प्रपत्रों की पड़ताल के उपरांत दौड़ के लिए युवकों को करियप्पा मैदान पर ले जाया गया। सैन्य भर्ती अधिकारी कि जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 1151 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। 842 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। दौड़ में 376 युवा कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *