पान वाला आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज शुभम भार्गव आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। जहां रंगबाज शुभम भार्गव पान का शौकीन है. पान खाना उसकी आदत है. और उसे देरी भी बर्दाश्त नहीं है.मामला कुछ इस तरह से है कि पनवाड़ी के यहां ज्यादा ग्राहक थे. लेट हो रहा था. और तलब भयंकर थी….ऐसे भार्गव को क्रोध आ गया.तैश में आकर उसने पिस्तौल निकाली और कई राउंड में फायर कर दिए. फायरिंग की आवाज सुनते ही सब भाग गए.भार्गव ने खुद अपना पान बनाया और खाकर चल दिया. इस मामले में पान वाला आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज शुभम भार्गव आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने भार्गव की पिस्तौल भी बरामद कर ली है.भार्गव ने ऐसा कारनामा किया है कि जिससे लोग हैरान है. भार्गव के गिरफ्तार होते ही लोगों के बीच में खूब हल्ला गुल्ला हुआ. वैसे तो पुलिस भार्गव को पकड़ लाई है.भार्गव आगरा का फेमस रंगबाज है. पैसा वाला है.पान खाता है.