नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज पहली बार एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल किया जाएगा. इसी के बाद अगर फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो जाती है तो फिर यात्रियों के लिए इस एयरपोर्ट को साल 2025 में अप्रैल के महीने में खोल दिया जाएगा. आज ट्रायल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का विमान नोएडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और फिर वो लगभग डेढ़ से दो घंटे के लिए उड़ान भी भरेगा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट दोपहर 12 बजे जेवर साइट पर पहुंचेगी और फिर तकनीकी मूल्यांकन (Technical Assessment) किया जाएगा. क्रू मेंबर के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का विमान नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर पहली लैंडिंग करेगा। इस सफल लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के इतिहास में ढाई दशक की कवायद के बाद एक और सफलता जुड़ जाएगी। यहां विमान की सफल लैंडिंग के बाद विमान कुछ घंटे बाद ही टेक ऑफ भी करेगा। फिलहाल, इस बड़ी उपलब्धि से पहले रनवे को वाटर कैनन से सलामी दी गई।