अजय कुमार भल्ला मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह मिजोरम के नए राज्यपाल होंगे, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा गया है। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार खान की जगह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को दास की जगह ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे। असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भल्ला, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जगह लेंगे, जिन्हें हिंसा प्रभावित राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगस्त में खत्म हो गया था. उन्हें अगस्त 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. देश के शीर्ष नौकरशाह कैबिनेट सचिव के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद पर भल्ला का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है. उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने ली है.

अजय कुमार भल्ला को मिला कई बार विस्तार 

भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अगस्त 2024 तक लगभग पांच सालों तक भारत के गृह सचिव के रूप में काम किया. अजय कुमार भल्ला पंजाब के जालंधर से हैं. गृह सचिव के रूप में भल्ला का कार्यकाल कई बार बढ़ाया गया, अगस्त 2023 में उन्हें चौथा विस्तार मिला और 22 अगस्त 2024 तक वे गृह सचिव के पद पर रहे. इससे वे पद पर पांच साल पूरा करने वाले केवल दूसरे केंद्रीय गृह सचिव बने और इसके बाद वे रिटायर हो गए. मई 2023 में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला के कार्यकाल के दौरान मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *