बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती की ओर से आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के महीनेभर से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भतीजे ने अब माफी मांगी है. आकाश ने यह भी कहा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए अपने किसी रिश्तेदार से कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा. साथ ही उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल किए जाने के अनुरोध किया. आकाश की ओर से माफी मांगे जाने के बाद पार्टी ऑफिस में उनकी फिर से शामिल कराए जाने को लेकर बैठक हो रही है.

पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने सख्त फैसला लेते हुए आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श भी मानता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह प्रण भी लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.”