Headlines

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, कहा-अपने रिश्तेदारों से सलाह नहीं लूंगा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती की ओर से आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के महीनेभर से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भतीजे ने अब माफी मांगी है. आकाश ने यह भी कहा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए अपने किसी रिश्तेदार से कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा. साथ ही उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल किए जाने के अनुरोध किया. आकाश की ओर से माफी मांगे जाने के बाद पार्टी ऑफिस में उनकी फिर से शामिल कराए जाने को लेकर बैठक हो रही है.

1. बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।  
2. यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा।  
3. और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।  
Akash Anand

पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने सख्त फैसला लेते हुए आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श भी मानता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह प्रण भी लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *