भतीजे आकाश आनंद की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने के कुछ देर बाद मायावती ने भी सोशल मीडिया के जरिए उनकी माफी स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा कि बीएसपी पार्टी और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मेरी ओर से किसी को उत्तराधिकारी बनाने का फिलहाल कोई सवाल ही नहीं उठता है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी आकाश की ओर से माफी मांगे जाने के बाद सिलसिलेवार सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें पार्टी में लिए जाने का फैसला लिया गया है, लेकिन उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है.