केक काटकर धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव दर्जनों समर्थकों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने नवाबगंज पहुंचे। कस्बा नवाबगंज में समाजवादी पार्टी के नेता डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव अपने काफिले के साथ पहले गांव नया गनीपुर बंजारा बस्ती में वली मोहम्मद कल्लू के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। जहां लोगों ने उनका फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी डॉ0 नवल किशोर शाक्य आदि लोगों ने वली मोहम्मद कल्लू के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद नवाबगंज कस्बे के ही मोहम्मदाबाद रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां पर पहले से ही कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की तैयारियां कर रखी थी। भारी संख्या में भीड़ देखकर समाजवादी पार्टी के नेता गदगद हो गए और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सामूहिक तौर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी तथा सपा के एजेंडा कार्ड लोगों को पढ़कर सुनाया। सन 2024 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लोगों ने संकल्प लिया। डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार। इस मौके पर डॉक्टर नवरंग सिंह, प्रधान बिजेंद्र सिंह यादव, प्रदीप यादव दीप, डॉक्टर हरिनंदन सिंह, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव टीटू, सभासद राहुल यादव, सभासद पुष्पेंद्र यादव, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, छविनाथ शाक्य, प्रधान प्रतिनिधि राजीव यादव, प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव, पूर्व प्रधान अजय राज यादव, प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *