कनीशा कोल्ड स्टोरेज का अखलाक हुसैन ने फीता काटकर किया शुभारंभ 

समधन, समृद्धि न्यूज़।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नया सत्र वर्ष 2024 का कनीशा कोल्ड स्टोरेज में शुभारंभ हों गया सोमवार सुबह 11 बजे मलिकपुर फर्रूखाबाद रोड़ पर स्थित कनीशा कोल्ड स्टोरेज में पहले मसीन रूम में मदरसे के बच्चों ने कुरान पाक की तिलावत कर कुरान खानी की गई उसके बाद समधन चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया सैकड़ों किसानों के बीच अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने फीता काटकर कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ किया।

इस दौरान अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि व्यापार में ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है। कहा कि सभी क्षेत्रीय किसान कनीशा कोल्ड स्टोरेज में हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपना – अपना आलू लेकर आएं कोल्ड स्टोरेज से मिलने वाली सारी सुविधाएं कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर मोहम्मद नफीस उर्फ बल्ले द्वारा दी जायेगी इस अवसर पर मोहम्मद नफीस उर्फ बल्ले, कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मो० आमिर लकी, अलीम अहमद अब्बासी,अनुज दुबे, जहीरूल अली, नितिन कुमार, मुकेश यादव,असल खां,नईम, मानूं खान, इमरान बंटा,खालिक,फहमीर हुसैन, महफ़िल हुसैन, पूर्व सभासद बदरुल सिद्दीकी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *